शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई यूथ रेड क्रास के संयुक्त के तत्वाधान में पोषण माह के अंतर्गत प्राथमिक शाला मचेवा में स्कूल के विद्यार्थियों को सूक्ष्म जीव विज्ञान एवं रेड क्रॉस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वेतलाना नागल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा द्वारा पोषण आहार संबंधी जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले बच्चों को सही ढंग से हाथ धोने के फायदे समझाया साथियों बच्चे बीमारियों से बचे रहे । उसके साथ ही भोजन में संतुलित आहार जिसमें सही मात्रा में कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन एवं विटामिन मिनरल्स से भरपूर हरी पत्तेदार मौसमी सब्जियां एवं फल अनाज और दालों की महत्ता को समझाया गया। महा विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों क पोषक सलाद एवं मौसमी फल वितरित किए गए । इस अवसर पर यूथ रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स द्वारा सभी छात्रों का वजन एवं हाइट माप कर उनका बीएमआई इंडेक्स एवं पोषक आहार की समझाइश दी गई।
बच्चों को स्वयं सेवकों के द्वारा खेल- खेल में शिक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई आगे शिक्षा की उपयोगिता भी बताई गई।
महाविद्यालय परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए प्राथमिक शाला मचेवा के विद्यालय की सहायक शिक्षिका है श्रीमती रजनी थवाईत, ज्योति करण साहू और प्रधान पाठक श्री चंद्रकांत चंद्राकर ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेड क्रॉस के वरिष्ठ स्वयंसेवक कुमारी देवयानी सोनवानी भूमिका लक्ष्मी चंद्राकर अंकित प्रधान मनीष शीतल डाली, कुमारी काव्य यामिनी भोई पल्लवी भोई ऐश्वर्या रिया लक्ष्मी नीलम जागृति साहू लसानी मोनिका अंकित आदि छात्राओं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस बी कुमार ने छात्राओं एवं स्टाफ को इस कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की