NSS( NATIONAL SERVICE SCHEME)
The NSS program was established at Govt. Mata Karma Girls College in year 2013. Since then our NSS unit been taking part in various activities like social welfare , swachchhata program , digital awareness , SVEEP program, plantation program and many other competitions (Nukad Natak , Nara Lekhan etc.)
Special camps and Regular activities are organized in the college.
सत्र 2017-18
गतिविधि-
· महाविद्यालय में वृ़क्षारोपण का कार्यक्रम किया गया ।
· 15.07.2017 से 15.08.2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत महासमुन्द ब्लाॅक स्तर पर स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन व सहभागिता रही।
· अस्वच्छता दहन दिवस मनाया गया ।(महाविद्यालय परिसर में)
· 14.09.2017 को हिन्दी दिवस महाविद्यालय में मनाया गया।
· गोद-ग्राम मचेवा में स्वच्छता संबंधी रैली निकाली गयी।
· रासेयो स्थापना दिवस के अवसर पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रभिागिता रही।
· महासमुन्द नगर पालिका के तत्वाधान में स्वच्छता नृत्य की प्रस्तुति स्वयं सेवकों के द्वारा की गयी।
· स्वीप प्लान के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता स्वयं सेवकों की रही।
· सत्र 2017-18 राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर:-
सात दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम मचेवा में लगया गया जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जैसे सिकलसेल परीक्षण, कृषि संबंधी जानकारी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पशुधन संबंधी जानकारी एवं अन्य गतिविधियां आयोजन की गयी।
सत्र 2018-19
· रासेयो (राष्ट्रीय सेवा योजना) एवं यूनीसेफ के तत्वाधान में ’’सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन’’ महासमुन्द जिले में ग्राम संपर्क अभियान चलाया गया जिसके
अन्तर्गत समस्त रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न ग्रामों में जाकर बाल संरक्षक जागरूकता विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
· स्वीप प्लान के अंतर्गत - जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुन्द एवं कलेक्टर के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान रासेयो के स्वयं सेवकों द्वारा
महाविद्यालय स्तर, ब्लाॅक स्तर, जिला स्तरीय, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से इस अभियान को सार्थक बनाने का प्रयास किया गया ।
· राष्ट्रीय सेवा योजना गतिविधि-
· स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर व्याख्यान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम-
विवेकानंद जयंती (12-01-2020) पर युवा दिवस का आयोजन महासमुदं बलाक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम समूह नृत्य में तीसरे स्थान पर, छत्तीसगढी व्यंजन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर प्रीती सिंह, उत्कृष्ट स्वयंसेवक के लिए पूजा जांगड़े, अध्ययन के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन कुसुम साहू ने प्राप्त किया।