Latest Update
 
Story Details

शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नयूनतम निवेश से मशरूम उत्पादन के लिए इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में महाविद्यालय की छात्राओं के लिए 12 से16 दिसंबर तक पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌ है।

इस कार्यक्रम के शुभ आरंभ पर आज प्राचार्य डॉक्टर एसबी कुमार ने छात्राओं को बताया कि स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मदद करने वाले संस्थानों को इन्क्यूबेशन सेंटर कहा जाता है। इन्क्यूबेशन सेंटर प्रारंभिक चरण (Primary Stage) में स्टार्टअप्स के लिए संजीवनी के सामान होते हैं. ये संस्थान आम तौर पर स्टार्टअप्स को व्यापारिक एवं तकनीकि सुविधाओं, सलाह, प्रारंभिक विकास निधि जुटाने (Seed Funding), नेटवर्क (Network) और सम्बन्ध (Connections),प्रयोगशाला की सुविधा (Labs), सलाह और सलाहकार समर्थन (Consultancy Services) जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं।