Latest Update
 
Story Details
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शीलभद्र कुमार के मार्गदर्शन एवं यूथ रेड क्रॉस इकाई एवं रेड रिबन क्लब की कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वेतलाना नागल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरस्वती वर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में संचालित विभिन्न संकाय  की छात्राओं द्वारा कक्षा वार वृहत स्तर पर रंगोली बनाकर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। साथ ही 1097 नंबर  NACO AIDs App की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई।
      इस कार्यक्रम में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला संगठक श्री अशोक गिरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एड्स के प्रति हम सभी को जागरूक होना चाहिए क्योंकि यह युवाओं में अधिकतर होने वाली भयानक बीमारी है इसका निदान स्वयं जागरूक होकर ही किया जा सकता है। डॉक्टर स्वेतलाना नागल ने छात्राओं को इस दिवस की महत्वता बताते हुए युवाओं को जागरूक होने के लिए कहा और साथ ही उन्हें इस बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए एवं दूसरो को भी जागरूक करने के  लिए छात्राओं को प्रेरित किया । इस आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया एवं छात्राओं के द्वारा बनाए गए विश्व एड्स जागरूकता रंगोली की सराहना की। इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार बी.कॉम 1 वर्ष रंगोली ग्रुप नं. 9 हिना ठाकुर, पिंकी जोशी, भीगी पटेल, मोनिका, मोनिका शाहू, साधना, देविका,दिव्या साहू, द्वितीय पुरस्कार बीएससी तृतीय वर्ष
अस्मिता, कावेरी, त्रिवेणी, नीलेश्वरी, वंदना, निकिता, किरण पटेल तीसरा पुरस्कार बीए2 वर्ष समूह 7
रौनक बग्गा ,भूमि सेंदरे,धरनी पटेल, गीतांजलि साहू,नंदनी निषाद, योगिता महोबिया,रेशमा साहू को‌ प्राप्त हुआ।