Latest Update
 
Story Details
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को यूथ रेड क्रॉस इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन एवं डॉ स्वेतलाना नागल कार्यक्रम अधिकारी यूथ रेड क्रॉस इकाई एवं डॉक्टर सरस्वती वर्मा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्राओं को इनके उद्देश्य लक्ष्य एवं सिद्धांतों की जानकारी दी गई। साथ ही इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवकों को महाविद्यालय के स्वीप कार्यक्रम , यूथ रेडक्रास एंबेसडर, क्लीनलीनेस एंबेसडर,स्वच्छता निरीक्षण टीम , इको क्लब एंबेसडर जैसे इकाई में संचालित होने वाली महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया। साथ ही उन्हें इन इकाइयों से जुड़कर उनमें स्वयं सेवा भावना जागृत कर दूसरों में जागरूकता भावना के लिए प्रेरित किया गया।दिनांक 18 अक्टूबर को फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत ग्राम मचेवा में साइकिल रैली निकाली गई और लोगों को फिट रहो स्वस्थ रहो का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक मुस्कान साहू, सना बानो, रीना साहू, जानू परवीन, कावेरी साहू, सुल्ताना देविका, विनम्रता, भूमिका ,नंदिनी, श्रद्धा, स्वाति, हर्षलता ,मनीषा ,साक्षी, लक्ष्मी दीवान, रंजू पुरैना, दामिनी देवांगन एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण ने हर्ष जताया एवं अपनी शुभकामनाएं दी।